ग़ाज़ियाबाद। शुक्रवार को सेवा भारती हरनंदी महानगर में 15 नए केंद्र चलाने का संकल्प लिया गया। योजना के अंतर्गत अकबरपुर, बहरामपुर एवं राहुल विहार में 14 सिलाई प्रशिक्षण केंद्र और एक बाल संस्कार केंद्र दुर्बल आय वर्ग और सेवा बस्ती के अंदर चलाने की योजना है। आज बुद्ध नगर में 7 सिलाई केंद्र एवं एक बाल संस्कार केंद्र का उदघाटन किया गया।

प्रत्येक केंद्र पर हवन किया गया। इन केंद्रों के माध्यम से वंचित और अभावग्रस्त बस्तियों के अंदर स्वावलंबन की दृष्टि से आर्थिक रूप से मजबूत कर समाज को पुनर्गठन करने की योजना के तहत काम किया जाएगा।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सेवा भारती के प्रान्तीय मंत्री डॉ आनंदपाल, महानगर अध्यक्ष यतेंद्र शर्मा, मंत्री दिनेश शर्मा, बलराम झा, मुकेश त्यागी, अशोक त्यागी, महेंद्र पाल, शलभ  गुप्ता, सुरेंद्र पंवार एवं भाग कार्यवाह रमेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Share To:

Post A Comment: