नई दिल्ली: पुनीत माथुर। बदलते ज़माने में छात्र- शिक्षक के संबंध भी अब वैसे नहीं रहे। इसका एक उदाहरण तेलंगाना के महबूबाबाद में देखने को मिला जहां दूसरी कक्षा का एक छात्र अनिल नाइक अपने शिक्षक की शिकायत लेकर थाने पहुंच गया।
इस नन्हे छात्र का आरोप है कि उसके शिक्षक ने उसकी पिटाई की है। उसने पुलिस से अपने शिक्षक को गिरफ्तार करने की माँग की है।
थाने में तैनात महिला पुलिस इंस्पेक्टर रमादेवी के इस बच्चे से थाने में आने का कारण पूछा गया तो उसने जवाब दिया कि उसके शिक्षक ने उसे पीटा है।
इंस्पेक्टर के पिटाई का कारण पूछने पर बच्चे ने बताया कि वह ठीक से पढ़ाई नहीं कर रहा था इसलिए उसके शिक्षक ने उसे पीटा।
इंस्पेक्टर ने पूछा कि क्या टीचर ने किसी अन्य छात्र की भी पिटाई की तो अनिल नाइक ने कहा कि नहीं, केवल उसकी ही पिटाई हुई है।
बता दें कि ये नन्हा छात्र तेलंगाना के महबूबाबाद जिले के बयाराम मंडल के एक प्राइवेट स्कूल का छात्र है।
बच्चे की शिकायत सुनकर हैरान पुलिस इंस्पेक्टर रमादेवी मामले को सुलझाने के लिए उसे वापस स्कूल लेकर गईं लेकिन छात्र अपनी पिटाई से इतना गुस्सा था कि किसी भी तरह के समझौते के लिए तैयार नहीं था।
Post A Comment: