गाजियाबाद। इंदिरापुरम में सिद्धायतन फाउंडेशन के तत्वावधान में विगत पांच वर्षो की भांति इस वर्ष भी 13 मार्च, 26 मार्च को (स्वर्ण जयंती पार्क, मंगल चौक, शिप्रा रिवेरा) और 27 मार्च को (स्वर्ण जयंती पार्क, जयपुरिया सनराइज मार्किट, शक्ति खंड बाजार) 6 विभिन्न स्थानों पे निःशुल्क किताबों के आदान प्रदान के लिए स्टाल लगाए गए। जिसमें स्थानीय नागरिकों ने बढ़ चढ़ के सिर्फ हिस्सा ही नहीं लिया बल्कि अन्य लोगों को भी निःशुल्क पुस्तक वितरण के लिए प्रोत्साहित किया।
इन दो दिनों में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों व अभिभावकों ने छठीं से ऊपर की कक्षा की किताबें देकर जरूरत की निशुल्क किताबें लीं। इससे विद्यार्थियों व अभिभावकों को बड़ी राहत मिली।
वहीं कई लोगों ने समाजसेवा और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए घर में रखी पुरानी किताबों को मेले में लाकर दिया, जिससे की अन्य लोग भी किताबें पढ़कर अपना ज्ञानवर्धन कर सकें। जिन स्थानों पर बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया गया, वहां पर स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया और सहायता भी की। इस तरह के आयोजन ना सिर्फ राहत देते है बल्कि समाज में सौहार्द और समन्वय की भावना को जाग्रत करते हैं|
कैंप की सफलता को देखते हुए आयोजक साकेत जैन, सूचित सिंघल, चित्रसेन पारधी, सारिका जैन, नीतू शर्मा आदि ने इसको आगे भी लगाने का भरोसा दिया है|
Post A Comment: