बिहार दिवस की बहुत सारी शुभकामना सभी को 💐🥀🌸🌺🌹

अपनी बनाई हुई सिया संग राम की तस्वीर के साथ चंद पंक्ति अपने राज्य के नाम.....



मैं बिहार हूं

अंगिका ,मैथिली ,मगही ,भोजपुरी का सार हूँ ,

मैं ही गुरू गोविंद की तलवार हूँ ।

विक्रमशिला का खंडहर और रेशम का तार हूँ, 

मैं ही क्षीरसागर के समुद्र मंथन का मंदार हूँ। 

मैं बिहार हूँ, हां मैं बिहार हूँ ...


तिलकामांझी का तीर भी मैं 

और दशरथ मांझी का पीर हूँ ,

समझनेवाले समझ सके तो बूढे कुँवर सा वीर हूँ ।

शूरवीरों का बल और अशोक का धम्म हूँ 

विश्व के पहले गणराज्य वैशाली का स्तम्भ हूं ।

मैं बिहार हूँ, हां मैं बिहार हूँ ...


कर्ण का अंग और मगध का चंद्रगुप्त महान हूँ ,

महावीर से बुद्ध तक सबकी मैं पहचान हूँ ।

रेणु का "मैला आँचल " और 

देवकीनंदन का "चंद्रकांता " हूँ ,

मैं ही भिखारी ठाकुर के "विदेशिया" का संवाद हूँ। 

मैं बिहार हूँ, हां मैं बिहार हूँ ...


विद्यापति के "पदावली" से वेनिपुरी का "आम्रपाली " हूँ, 

गोपाल की "रागिनी " से नागार्जुन का "युगधारा" हूँ 

चाणक्य का "अर्थशास्त्र" और नालंदा का "सूत्रधार " हूँ ,

आर्यभट्ट का शून्य और तथाकत अवतार हूँ ।

मैं बिहार हूँ, हां मैं बिहार हूँ ...


राजेन्द्र बाबू का तेज हूँ, बिस्मिल्लाह की तान हूँ, 

मैं भारती का सारथी और सारा हिन्दुस्तान हूँ, 

जयप्रकाश की शंखनाद और दिनकर का हुंकार हूँ 

उगता सूरज दुनिया पूजे मैं डूबते का भी हकदार हूँ 

मैं बिहार हूँ, हां मैं बिहार हूँ ...

Share To:

Post A Comment: