साहिबाबाद। मुख्यमंत्री योगी के दिशानिर्देश में पूरे उत्तरप्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन अभियान चल रहा है। 15 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को स्कूल में ही वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी क्रम में इंदिरापुरम स्वास्थ्य प्रभारी डॉ स्मृति शर्मा इंदिरापुरम के सभी स्कूलों में वैक्सीनेशन कैम्प लगवा रहीं हैं। 

कोरोना को मात देने के लिए इस अभियान में सभी सामाजिक संघठन भी पूरे जोश के साथ स्वास्थ्य विभाग को सहयोग दे रहे हैं। 

शुक्रवार को भारत विकास परिषद संकल्प शाखा इंदिरापुरम द्वारा  स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किशोरों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन कैंप आदर्श पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। स्कूल के सभी बच्चों ने अपने स्कूल में ही मुफ्त टीकाकरण का लाभ प्राप्त किया। मौके पर बच्चों का जोश और उत्साह देखते ही बन रहा था।

इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डॉ स्मृति शर्मा, सिस्टर ज्ञानती यादव, संकल्प शाखा संरक्षक अनिल भारद्वाज, आदर्श पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुबोध त्यागी, राजन त्यागी, शाखा महिला संयोजिका जया श्रीवास्तव, अंकित राजपूत एवं पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव का सराहनीय योगदान रहा।

Share To:

Post A Comment: