साहिबाबाद। विवाह की 25वीं वर्षगांठ पर पत्रकार एवं समाजसेवी बृजेश श्रीवास्तव व वैशाली श्रीवास्तव ने बृहस्पतिवार शाम को इंदिरापुरम स्थित कैलाश मानसरोवर भवन में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैलासाचार्य उदय कौशिक रहे।
सुंदरकांड पाठ के बाद मधुर भजनों की प्रस्तुति भी हुई। तत्पश्चात आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ।
कैलासाचार्य उदय कौशिक ने बृजेश एवं वैशाली को बधाई एवं खुशहाल दाम्पत्य जीवन के लिए आशीर्वाद दिया। अपने उदबोधन में कैलासाचार्य उदय कौशिक ने कहा कि हमारा शरीर भी शिव का एक मंदिर है। जैसे हम शिवलिंग पे जलाभिषेक करते हैं वैसे ही सुबह उठकर जब हम जल ग्रहण करते हैं तो मानो हम शिव को जल चढ़ा रहे हैं। तो उस समय रोज़ सुबह हम अपने से वादा करें कि हे ईश्वर आज मेरे मन में किसी के लिये बुरे विचार ना आये, मुझे किसी पर क्रोध ना आये, मैं सबके प्रति दयालु और प्रेमपूर्ण रहूँ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने बृजेश एवं वैशाली को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कैलासाचार्य उदय कौशिक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग कार्यवाह रामवरुण सिंह, सुषमा सिंह, भारत विकास परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, महिला संयोजिका जया श्रीवास्तव, सेवा भारती के महानगर उपाध्यक्ष बलराम झा, बृजेश पांडे, अंकिता पांडे, रितु पांडे, प्रीति शर्मा, नीलिमा सिंह, पद्मा, रंजीता वर्मा एवं बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे।
देखें वीडियो:-
Post A Comment: