नई दिल्ली : पुनीत माथुर। नोएडा की एक सोसायटी में 14 साल की बेटी ने अपनी ही माँ की बेरहमी से हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार वारदात नोएडा के सेक्टर-77 स्थित अंतरिक्ष कैनवाल सोसायटी में हुई। सोसायटी के H ब्लॉक की 14वीं मंजिल पर बने एक फ्लैट में रविवार रात को एक महिला का शव बरामद हुआ जिसके सिर के अलावा शरीर के बाकी हिस्सों पर भी चोट के निशान पाए गए। जांच करने पर पता चला कि महिला की हत्या उसकी बेटी ने ही की थी।
मृतक महिला का नाम अनुराधा है। वह मूल रूप से शाहदरा की रहने वाली थी। अनुराधा की शादी 16 साल पहले हुई थी और शादी के 5 साल बाद ही वह अपने पति से अलग हो गई थी। अनुराधा अपनी 14 साल की इकलौती बेटी के साथ फ्लैट में रहती थी। अनुराधा ग्रेटर नोएडा स्थित एक कंपनी में काम करती थी ।
नोएडा के एडीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी बेटी को बर्तन धोने के लिए बोला था लेकिन बेटी ने बर्तन नहीं धोए जिस पर मां ने उसे डांट दिया, इससे गुस्से में आई बेटी ने तवे से सिर पर वार कर अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी।
मृतक महिला के भाई की शिकायत पर बेटी के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे का तवा भी बरामद कर लिया है। मृतका की 14 वर्षीय बेटी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।
Post A Comment: