साहिबाबाद। भाजपा इंदिरापुरम मंडल टीकाकरण अभियान में एक वर्ष से भी ज़्यादा समय से 'सेवा ही संगठन' के माध्यम से निरंतर अपनी सेवा दे रहा है।
शनिवार को क्लाउड नाइन और ज्योति सुपर सोसायटी में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से भाजपा इंदिरापुरम मंडल ने निःशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प लगाया। इन कैम्प में बड़ी संख्या में बच्चों के साथ साथ बड़ों ने भी मुफ्त टीकाकरण का लाभ प्राप्त किया। साथ ही बुज़ुर्गों को बूस्टर डोज़ भी लगाई गई।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, उमाशंकर तोमर, संजीव शर्मा, दिनेश सिंह, देवाशीष दत्ता, संदीप पांडेय एवं भारत सिन्हा ने रजिस्ट्रेशन, एंट्री और अन्य व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने में अपना सहयोग दिया।
Post A Comment: