ग़ाज़ियाबाद। जैसे जैसे विधानसभा चुनाव की तारीख क़रीब आती जा रही है, वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं समाज सेविका स्मिता सामंत पूरे मनोयोग से भाजपा प्रत्याशियों के चुनाव प्रचार में जुट गईं हैं।
स्मिता सामंत राजनीति के साथ साथ वंचित बच्चों एवं महिलाओं के लिए काफी कार्य करती हैं। वो जागृति नाम की एक संस्था भी चलाती हैं, जहाँ वंचित बच्चों को शिक्षा दी जाती है।
स्मिता सामंत साहिबाबाद में सुनील शर्मा का, ग़ाज़ियाबाद में अतुल गर्ग का और नोएडा में पंकज सिंह का प्रचार कर रही हैं।
संवाददाता से बातचीत में स्मिता सामंत ने कहा कि मैंने अपना जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया हुआ है। महिलाओं से जुड़े मुद्दे और उनकी परेशानियां मुझे विशेष रूप से प्रभावित करती हैं। मैं महिलाओं को उनके दुःख से बाहर निकालने के लिए हर संभव कार्य करती रहूँगी। इसी वजह से मैंने राजनीति को चुना है।
स्मिता का कहना है कि पहले उत्तरप्रदेश में अपराध चरम पर थे। किंतु योगी सरकार के आने के बाद अपराधियों में खौफ है। आज बहु बेटी अपने को सुरक्षित महसूस कर रही है। इसी लिए हम सबको भाजपा को वोट देना चाहिए और हर हालत में योगी आदित्यनाथ को पुनः मुख्यमंत्री बनाना चाहिए।
Post A Comment: