साहिबाबाद। जनवरी माह के आख़िरी रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम का सफल आयोजन इंदिरापुरम मंडल के बूथ नंबर 599 पे हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के प्रभारी एवं सांसद राधा मोहन रहे। कार्यक्रम के पश्चात राधा मोहन ने बूथ अध्यक्ष, बूथ त्रिदेव एवं पन्ना प्रमुखों से चर्चा की और आगे की कार्यप्रणाली पर उन्हें मार्गदर्शन दिया।
इस अवसर पर राधा मोहन के साथ भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, मंत्री संजीव झा, मंडल प्रभारी विजय मोहन, मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, महामंत्री उमाशंकर तोमर, पार्षद सुनीता नागपाल, पार्षद अभिनव जैन, पार्षद संजय सिंह एवं संयोजक हरमीत बक्शी, दिनेश सिंह, संजीव शर्मा, प्रमोद तिवारी, मनोज डागा, हरीश कड़ाकोटि, महेश नेगी, सुषमा गंगवार एवं पूजा तिवारी आदि उपस्थित रहे।
अंत में मन की बात कार्यक्रम के इंदिरापुरम मंडल के संयोजक हरमीत बक्शी ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Post A Comment: