ग़ाज़ियाबाद। शुक्रवार को वरिष्ठ भाजपा नेत्री एवं समाज सेविका स्मिता सामंत का जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ नोएडा स्थित अरुण विहार क्लब में मनाया गया। बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग समारोह में उपस्थित रहे और स्मिता सामंत को जन्मदिन की बधाई दी।
इस अवसर पर स्मिता सामंत ने कहा कि मैंने अपना जीवन देश सेवा के लिए समर्पित किया हुआ है। महिलाओं से जुड़े मुद्दे और उनकी परेशानियां मुझे विशेष रूप से प्रभावित करती हैं। मैं महिलाओं को उनके दुःख से बाहर निकालने के लिए हर संभव कार्य करती रहूँगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से नोएडा के विधायक पंकज सिंह, अध्यक्ष जेपी सिंह, उर्मी शर्मा, दीपा, बिष्ट एवं अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: