नई दिल्ली: पुनीत माथुर। 12 दिसंबर को इजरायल में 70वां मिस यूनिवर्स पेजेंट हुआ। इसमें भारत की 21 साल की हरनाज सिंधु ने 79 देशों की सुंदरियों को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का ताज पहना। मिस यूनिवर्स की रनर अप मिस पराग्वे नाडिया फेरेरा और सेकेंड रनर अप मिस साउथ अफ्रीका लालेला मस्वाने रहीं।
आइए आपको बताते हैंं कि फाइनल राउंड में हरनाज से क्या सवाल पूछा गया जिसके जवाब ने उन्हें ब्रह्माण्ड सुंदरी का ताज दिलवाया।
हरनाज से पूछा गया कि इस पेजेंट को देख रही उन सभी युवा महिलाओंं को आप क्या राय देना चाहेगी जो खुद पर एक दबाव महसूस करती हैंं।
इसके जवाब मैं हरनाज ने कहा कि मेरे हिसाब से आज का युवा जो सबसे बड़ा दबाव महसूस करता है, वो है खुद पर विश्वास न कर पाना।अपने आपको अद्वितीय समझना ही आपको सुंदर बनाता है। दूसरों से अपने आप की तुलना करना बंद करें। ये सब छोड़ कर हमें दुनिया मे हो रहीं दूसरी महत्वपूर्ण चीज़ों के बारे में बात करनी चाहिए। अपने फैसले लेते हुए आगे बढ़ें क्योंकि आप ही अपने मालिक हैंं, आप अपनी आवाज़ बनें। मैं खुद पर भरोसा करती हूँ इसलिए आज यहाँ खड़ी हूँ।
देखें वीडियो ..
Post A Comment: