नई दिल्ली : पुनीत माथुर। देश भर में पिज्जा का क्रेज काफी तेजी से बढ़ता जा रहा है। क्या बच्चे क्या बड़े, सब पिज्जा के दीवाने हैंं। जब भी पार्टी की बात हो तो पिज्जा आज लोगों की पहली पसंद बना हुआ है।

गूगल भी आज (सोमवार) यानी 06 दिसंबर को पिज्जा डे मना रहा है। गूगल ने पिज्जा पर एक खास डूडल बनाया है, जिस पर क्लिक करते ही एक वीडियो प्ले होता है। गूगल डूडल में पिज्जा कटिंग गेम के जरिए पॉपुलर 'पिज्जा मेन्यू' की जानकारी दी गई है।

गूगल डूडल में 'पॉपुलर पिज्जा' की लिस्ट को एक गेम के जरिए दिखाया गया है ....

1. Margherita Pizza (Cheese, Tomatoes, Basil)

2. Pepperoni Pizza (Cheese, Pepperoni)

3. White Pizza (Cheese, White Sauce, Mushrooms, Broccoli)

4. Calabresa Pizza (Cheese, Calabresa, Onion Rings Olives)

5. Hawaiian Pizza (Cheese, Ham, Pineapple)

6. Mozzarella Pizza (Cheese, Oregano, Whole Green Olives)

7. Magyars Pizza (Cheese, Salami, Bacon, Onion, Chili Pepper)

8. Tom Yum Pizza (Cheese, Shrimp, Mushrooms, Chili Peppers)

9. Teriyaki Mayonnaise Pizza (Cheese, Teriyaki Chicken, Seaweed) > > Paneer Tikka Pizza (Paneer, Capsicum, Onion, Paprika) 

10. Dessert Pizza 

डूडल पिज्जा को वर्चुअल ही स्लाइस में काटना है। जिसके बाद गूगल स्टार रेटिंग भी देता है।

बता दें कि 6 दिसंबर 2007 को यूनेस्को की प्रतिनिधि सूची में  नीपोलिटन "पिज़ाइउलो" की बनाने की विधि को शामिल किया गया था।



Share To:

Post A Comment: