नई दिल्ली: पुनीत माथुर। आज प्रधानमंत्री मोदी अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में हैं। पहले दिन उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में सर्वप्रथम पूजा अर्चना की। इसके बाद लगभग 339 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित काशी विश्वनाथ धाम के पहले चरण का उद्घाटन किया।



इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ धाम के निर्माण में लगे कारीगरों के सम्मान में उन पर पुष्प वर्षा की। बाद में इन्ही कारीगरों के साथ दोपहर का भोजन भी किया।

काशी भ्रमण के दौरान जब वो अपनी कार से काशी विश्वनाथ मंदिर जा रहे थे, सड़क किनारे खड़े सैकडों लोगों में से एक बुजुर्ग ने पास आ कर उन्हें पगड़ी पहनाने का प्रयास किया। इस पर सुरक्षा कर्मियों ने बुजुर्ग को रोकना चाहा लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने प्रोटोकॉल तोड़ते हुए उस बुजुर्ग के हाथों से पगड़ी पहन ली।


इस अद्भुत नजारे का एक video भाजपा उत्तरप्रदेश ने ट्विटर पर साझा किया है। 

आप भी देखें आज का ये वायरल वीडियो....


(फोटो व वीडियो साभार : tweeter)

Share To:

Post A Comment: