नई दिल्ली : पुनीत माथुर। बुधवार को तमिलनाडु में पर्वतीय नीलगिरि जिले में कुन्नूर के निकट भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) विपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत सहित 14 लोग सवार थे।
हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है, जबकि जनरल रावत समेत 3 की हालत गंभीर है। हादसे में मारे गए लोगों के शव बुरी तरह झुलस चुके हैं। इनके पहचान की कोशिश की जा रही है।
वायुसेना ने कहा कि हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। हेलिकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी। टीवी फुटेज में दुर्घटना के बाद हेलिकॉप्टर में आग की लपटें उठती दिखीं। बचावकर्मी, सेना के जवानों के साथ दुर्घटनास्थल से मलबा हटाते देखे गए।
वायुसेना ने एक ट्वीट में कहा, ''वायुसेना का एमआई-17वी5 हेलिकॉप्टर तमिलनाडु में कुन्नूर के निकट आज दुर्घटनागस्त हो गया। इसमें रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी सवार थे। हादसे की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त हुए हेलीकाप्टर में 14 लोग सवार थे। हेलिकॉप्टर सुलूर से वेलिंगटन की ओर जा रहा था तभी काटेरी के निकट उसमें आग लग गई। मौके पर राहत और अभियान चलाया जा रहा है।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी को घटना की पूरी जानकारी दी है।
विज्ञापन |
Post A Comment: