नई दिल्ली: पुनीत माथुर। आज एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बाबा केदारनाथ के दरबार में हाजिरी लगायेंगे। मोदी आज केदारनाथ मंदिर में पूजा करने के बाद आदि शंकराचार्य समाधि का उद्घाटन करेंगे और उनकी मूर्ति का अनावरण करेंगे। आदि शंकराचार्य समाधि का 2013 की बाढ़ में तबाही के बाद पुनर्निर्माण किया गया है। बता दें कि 6 नवंबर को भगवान केदारनाथ के कपाट भी बंद होने हैं।

इसी के साथ पीएम मोदी 400 करोड़ से ज्यादा की योजनाओं की भी घोषणा करेंगे।

प्रधाममंत्री को बाबा केदारनाथ के साथ विशेष लगाव है। 2013 में आई आपदा के बाद प्रधानमंत्री ने केदारनाथ में पुनः निर्माण कार्यों को करने की इच्छा जताई थी पर तब अनुमति नहीं मिल पाई थी।



प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी ने लगातार केदारनाथ के दौरे किए हैं और करोड़ों रुपए खर्च करके नई केदारपुरी बनाने का संकल्प लिया था जिस पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। नई केदारपुरी के निर्माण का काम लगभग 90% तक पूरा हो चुका है। 

प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे का लाइव टेलीकास्ट लगभग 100 जगहों पर दिखाया जाएगा।



Share To:

Post A Comment: