नई दिल्‍ली : पुनीत माथुर।देहरादून के हर्रावाल निवासी नायक दीपक नैनवाल दस अप्रैल 2018 को जम्‍मू-कश्‍मीर के कुलगाम में आतंकी मुठभेड़ में घायल हो गए थे। दीपक को तीन गोलियां लगी थीं। वो एक महीने तक जिंदगी की जंग लड़ते रहे और घर वालों को हमेशा तसल्‍ली देते रहे कि वह वापस घर आएंगे। हालांकि 20 मई 2018 को वह जिंदगी की जंग हार गए। 



शहीद दीपक नैनवाल की पत्नी ज्योति नैनवाल जानती थीं कि इस दुख के आगे भी एक दुनिया है। ऐसे में उन्होंने अपने लिए एक नई राह चुनी और पति की ही तरह देश सेवा का संकल्प लिया।

ज्‍योति नैनवाल शनिवार को चेन्‍नई स्थित ऑफिसर्स ट्रनिंग अकादमी से पास आउट हुई हैं। इस खास मौके पर ज्‍योति के साथ उनके दोनों बच्‍चे भी मौजूद थे। दोनों बच्‍चों ने भी आर्मी की पकड़े पहन रखे थे। इस मौके पर ज्‍योति नैनवाल ने अपने पति की शहादत को याद किया।

देखें क्या कहा उन्होंने ....


साभार : ANI

Share To:

Post A Comment: