नई दिल्ली : पुनीत माथुर। एनसीबी मुंबई के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक के तीरों की बौछार थम नहीं रही है, अब उन्होंने ने समीर वानखेड़े के पहले विवाह की तस्वीर और निकाहनामा सार्वजनिक किया है।तस्वीर को ट्वीट करते हुए नवाब मलिक ने लिखा है, डॉ. शबाना कुरैशी के साथ समीर दाऊद वानखेड़े की पहली शादी की तस्वीर। 

बता दें कि इससे पहले नवाब मलिक ने वानखेड़े पर सरकारी नौकरी हासिल करने के लिए फर्जी जन्म प्रमाण पत्र का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया था।


उधर, समीर वानखेड़े पर हो रहे नवाब मलिक के हमलों का उनकी पत्नी क्रांति रेडकर और बहन यास्मीन जवाब दे रही हैंं। क्रांति ने कहन है कि नवाब मलिक बड़ी राजनैतिक हस्ती हैंं, उनका ऐसा करना अशोभनीय है, उनकी रिसर्च और दलील कमजोर हैं।



Share To:

Post A Comment: