नई दिल्ली : पुनीत माथुर। कई बार किसी कारण के चलते हमारे किसी मित्र के व्हाट्सप्प मैसेज आने बंद हो जाते हैंं, ऐसे में ये कैसे पता चले कि कहीं उसने हमें ब्लॉक तो नहीं किया। आइए बताते हैंं ये आसान तरीके जिनसे ये पक्का हो जाएगा कि आपको ब्लॉक किया गया है या नहीं।

1. जब आप किसी दोस्त का last seen या चैट विंडो में उसे online नहीं देख सकते हैं। 

2. आप किसी दोस्त की प्रोफ़ाइल फ़ोटो के अपडेट नहीं देख पाते।

3. किसी दोस्त को भेजा गया कोई भी मैसेज हमेशा एक चेक मार्क (संदेश भेजा गया) दिखाए, और दूसरा चेक मार्क (संदेश दिया गया) कभी नहीं दिखाए।

4. जब व्हाट्सएप के माध्यम से उस दोस्त को कॉल करने पर कॉल कनेक्ट न हो।

5. उपरोक्त सभी तरीके एक साधारण नेटवर्क प्रॉब्लम से भी हो सकते हैं इसलिए इनके आधार पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सकता है कि आपको ब्लॉक कर दिया गया है, लेकिन ये तरीका आपके सभी संदेहों को दूर कर देगा...

जिस दोस्त ने आपको ब्लॉक किया है, उसके साथ व्हाट्सएप ग्रुप बनाने की कोशिश करें। यदि आपको "आप इस संपर्क को जोड़ने के लिए अधिकृत नहीं हैं" कहते हुए एक मैसेज दिखायी दे तो ये समझ लें कि आपको निश्चित रूप से ब्लॉक कर दिया गया है।

Share To:

Post A Comment: