नई दिल्ली: पुनीत माथुर। प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन (पीसीएमए) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा एवं पीसीएमए बोर्ड ऑफ डायरेक्टर टीम ने मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज के निदेशक कार्डियोलॉजी विभाग डॉ. सज्जाद मंजूर को एसोसिएशन का राष्ट्रीय संरक्षक नियुक्त किया है।
डॉ. सज्जाद मंजूर जी के पीसीएमए के प्रति समर्पण और विश्वास को देखते हुए एसोसिएशन की राष्ट्रीय टीम के अनुमोदन पर राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा द्वारा उनकी नियुक्ति की गई।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा ने न्यूज़ लाइव टुडे को बताया कि एसोसिएशन की राष्ट्रीय टीम आशा करती है कि डॉ. सज्जाद मंजूर जी देश भर में प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन से जुड़े लाखों चिकित्सकों के हित में कार्य करेंगे एवं हर राज्य में एसोसिएशन से जुड़े लाखों चिकित्सकों को ह्रदयरोगों पर मेडिकल ट्रेनिग एवं इस विषय पर छोटी-बडी जानकारी उपलब्ध करवाने में अपना पूर्ण सहयोग देंगे।
इस नियुक्ति पर मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. एस. के. शर्मा, उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों व अनेक वरिष्ठ चिकित्सकों डॉ. जमील खान, डॉ. आर. के. शर्मा, डॉ. आर. के. वर्मा, डॉ. जुबेर त्यागी, डॉ. इमरान सैय्यद, डॉ. सुनील वशिष्ठ, डॉ. विनय कुमार, डॉ. ओम प्रकाश, डॉ. शाह आलम, डॉ. फ़हीम मलिक, डॉ. संगीता लवानिया, डॉ. चमन जहाँ, डॉ. ख़ुशी फ़ारूक़ी, डॉ. अरशद इकबाल, डॉ. अल्वी, डॉ. अजरुद्दीन, डॉ. योगेश राठौड़, डॉ. यास्मीन, डॉ. सपना, डॉ. शीतल, डॉ. सोहेल खान, डॉ. श्रीराम शर्मा आदि ने नवनियुक्त राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. सज्जाद मंजूर जी को बधाई दी।
(विज्ञापन) |
Post A Comment: