नई दिल्ली : पुनीत माथुर।सोमवार को 'आशाएं एक उम्मीद' एनजीओ के तत्वावधान में पूर्वी दिल्ली नगर निगम से जुड़े स्कूलों जिनमें जिला पूर्व और उत्तर/पूर्व, लक्ष्मी नगर, नंद विहार के स्कूल शामिल हैंं, आत्मरक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कैम्पेन में इंस्पेक्टर वेद प्रकाश जी ने महिला शिक्षकों को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण प्रदान किया ताकि वे आगे चलकर अपने स्कूलों की छात्राओं को सिखा सकें कि वो सामाजिक आचरण की दृष्टि से अस्वीकार्य किसी भी चीज से अपनी रक्षा कैसे करें ।
'आशाएं एक उम्मीद' एनजीओ की अध्यक्षा पूनम कौल ने बताया कि महिलाओं को सेल्फ डिफेंस सीखना बहुत जरूरी है, इसलिए इसके प्रशिक्षण में उन्हें हिस्सा जरूर लेना चाहिए ताकि वह मौका आने पर हर स्थिति से निपट सकें।
उन्होंने कहा कि उनकी एनजीओ द्वारा इस तरह के आत्मरक्षा प्रशिक्षण कैंप आयोजित किए जाते रहेंगे लेकिन जब तक महिलाएं मानसिक और शारीरिक रूप से स्वयं को सशक्त नहीं बनाएंगी तब तक ओछी मानसिकता वाले लोगों को सबक नहीं सिखाया जा सकता।
Post A Comment: