नई दिल्ली : पुनीत माथुर। पीएम मोदी ने 24 अक्टूबर 2021 को अपने 'मन की बात' संबोधन में आज़ादी का 'अमृत महोत्सव' के अंतर्गत तीन प्रतियोगिताओं की घोषणा की थी..देशभक्ति गीत लिखना, रंगोली बनाना और देशभक्ति लोरी बनाना। ये तीनों कॉन्टेस्ट आज से शुरू हो रही हैंं।

इसी को प्रोत्साहित करने के लिए भारत रत्न स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर ने एक ट्वीट कर लिखा हैं,"आदरणीय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हमारे भीतर राष्ट्र प्रेम की अलख देख, देश भक्ति गीत लिखने की एक अनूठी प्रतियोगिता आयोजित कर रहे हैं।देश भक्ति के गीतों से मुझे प्रेम रहा है, आइए देश भक्ति के जज्बों से सराबोर गीत की रचना कर, इस में भाग लें।"

यदि आप भी देश भक्ति के गीत लिख कर इस कंटेस्ट में शामिल होना चाहते हैंं तो azadikaamritmahotsav.nic.in पर जा कर पूरी जानकारी ले सकते हैंं।



Share To:

Post A Comment: