Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe


नई दिल्ली: पुनीत माथुर। यूट्यूब पर तमाम रुमानी गानों की भीड़ में बरबस ही एक गीत युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। युवा गायक नमन श्रीवास्तव की दिलकश आवाज़ में गाए गये गीत 'सुनो एक राज दिल का' को कवियत्री नेहा चाचरा ने लिखा है और इस दिल में उतर जाने वाले गीत को मधुर संगीत से सजाया है जाने माने गायक मो. जमील कुरैशी ने।

निर्माता शैलेंद्र कुमार, सह निर्माता अजय सोनी और दिनेश गुप्ता द्वारा इस गीत को SS1 एंटरटेनमेंट के बैनर तले रिलीज़ किया गया है।

 'सुनो एक राज दिल का' की टीम


कबीर हेतम खान, अमान फातमी, कर्णिका तिवारी और शगुफ्ता खान अभिनीत इस म्यूजिक एल्बम में जन्नत कबीर की एक खूबसूरत कहानी और अमन फातमी की पटकथा का कुशल निर्देशन और संपादन किया है अमन फातमी ने।

बुंदेलखंड की खूबसूरत लोकेशंस पर इस गीत का बेहद खूबसूरत छायांकन किया है अजय रायकवार और प्रिंस ने।

देखें video....


विज्ञापन


Share To:

Post A Comment: