नई दिल्ली: पुनीत माथुर।लखीमपुर खीरी मामले को भड़काने में क्या खालिस्तानी संगठन का हाथ है, इस तरह के सवाल अब उठने लगे हैं। इसके पीछे का कारण यह है कि प्रदर्शनकारी की टी शर्ट पर भिंडरवाले की तस्वीर दिख रही है। सवाल ये भी पूछे जा रहे हैं कि क्या इसमें पाकिस्तान और खालिस्तान समर्थकों ने कोई साजिश रची थी? इस तरह के सवालों के जवाब तलाशने जरुरी हो गए हैं।



सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारी और पुलिस नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक सफ़ेद कार जिस पर भाजपा का झंडा लगा है नज़र आती है जिसे नीली पगड़ी बांधे एक व्यक्ति रोकने की कोशिश करता है। उसकी सफेद टी-शर्ट पर खालिस्तान समर्थक जनरैल सिह भिंडरवाले की फोटो छपी है। इस टी-शर्ट के पीछे के हिस्से में खालिस्तानी नारा भी लिखा गया है।

एक वीडियो में कुछ लोग नारेबाजी कर कर रहे हैं। वीडियो के साथ कमेंट भी किए गए हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘अगर वे किसान थे, तो भिंडरावाले की तस्वीर और खालिस्तान की मांग वाली टी शर्ट पहने और हाथों में डंडे तथा ईंट के टुकड़े लेकर गाड़ियों पर हमले क्यों कर रहे थे ? 

देखें विडीओ.....


(विडीओ साभार : ट्विटर)


Share To:

Post A Comment: