नई दिल्ली: पुनीत माथुर। देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैंं जो चिंता का विषय है।गुरुवार 30 सितंबर को नए केसों में 24.7 प्रतिशत बढ़ोतरी दर्ज की गई है। कल 23,000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे तो आज 26,727 नए मामले सामने आए हैंं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 89.02 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं। हालांकि सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं, वर्तमान में 0.82 प्रतिशत जो मार्च 2020 के बाद से सबसे कम हैंं 

भारत में वर्तमान में 2,75,224 सक्रिय मामले हैं। रिकवरी दर 97.86 प्रतिशत है जो मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।

पिछले 24 घंटों के दौरान 28,246 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,30,43,144 मरीज स्वस्थ हुए हैंं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 1.70 प्रतिशत है जो पिछले 98 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 1.76 प्रतिशत है जो पिछले 32 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 57.04 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।

(विज्ञापन)


Share To:

Post A Comment: