नई दिल्ली : पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा की वेबसाइट को हैकरों ने हैक कर उस पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल दी। इस मामले की शिकायत यूपीडेस्को ने लखनऊ के साइबर थाना में आज दर्ज कराई है। मामले की जांच शुरू हो गई है।
यूपीडेस्को के सहायक प्रबंधक के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान सभा सचिवालय से संबंधित वेबसाइट www.upvidhansabhaproceedings.gov.in को हैक कर इस वेबसाइट पर आपत्तिजनक पोस्ट डाल कर प्रचार किया जा रहा है।
(विज्ञापन) |
ये वेबसाइट यूपीडेस्को के द्वारा अनुमोदित मेसर्स परिसस्टैंट लिमिटेड, पुणे द्वारा देखभाल की जाती है। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, लखनऊ ग्रामीण में सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008, 66सी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बता दूँ कि यूपी में साइबर अपराधियों की गतिविधियां दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं। कुछ दिनों पहले उत्तर प्रादेश निर्वाचन आयोग की वेबसाइट हैक कर ली गयी थी। तब पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर सैकड़ों फर्जी वोटर आईडी कार्ड बनाए जाने का खुलासा किया था।
(विज्ञापन) |
Post A Comment: