Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe


नई दिल्ली : पुनीत माथुर। छत्तीसगढ से आज एक और समाचार आप के लिए लेकर आया हूँ जहां कोरबा शहर के कोतवाली क्षेत्र में कल शाम एक अजीबोगरीब घटना हुई। शराब के नशे में दो लोगों ने जहरीले बेलिया करैत सांप को ही खा लिया। 

देवांगन पारा के इंदिरा नगर मोहल्ले में जैतखाम परिसर में निवासरत एक परिवार के घर बेलिया करैत सांप निकला था। इस सांप को घर के एक सदस्य ने मारा और जला कर फेंक दिया। शाम के वक्त यहीं के रहने वाले दो युवक राजू जांगड़े और गुड्डू आनंद शराब के नशे में घर पहुंचे। इन्होंने मरे हुए बेलिया करैत सांप को देखा और उसे ही अपना निवाला बना लिया।

बताया जा रहा है कि राजू ने सांप की मुंडी तो गुड्डू ने उसकी पूंछ का हिस्सा खा लिया। इस घटनाक्रम के कुछ देर बाद दोनों की हालत बिगड़ने लगी तब आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। जिला अस्पताल में राजू की हालत गंभीर बताई जा रही है।

विज्ञापन


Share To:

Post A Comment: