नई दिल्ली: पुनीत माथुर। उत्तर प्रदेश के सारंगढ़ में बुधवार को तीन बहरूपियों के ईलाज के दौरान उनके असली नाम और पते सामने आए। दरसल यह तीनों बहरूपिए नगर पालिका सहित ग्रामीण क्षेत्रों में घूम - घूम कर भिक्षा मांगते हैं। जब तीनों बहरूपियों की तबियत खराब हुई और वो सारंगढ़ के शासकीय अस्पताल ईलाज के लिए पहुंचे।वहॉं मौजूद डॉक्टर ने तीनों को आधारकार्ड दिखाने के लिए कहा। तीनों बहरूपियों ने झिझकते हए अपनेआधारकार्ड दिखाए। आधारकार्ड देखते ही वहॉं उपस्थित डॉक्टर के भी होश उड़ गए क्यों कि तीनों
बेहरुपियों ने अपने शरीर में भगवा कपड़े धारण किए हुए थे और साधू लग रहे थे, लेकिन आधारकार्ड में एक का नाम मोहम्मद मोदीन लिखा हुआ था तो दूसरा का नाम मोहर्रम अली और तीसरे का नाम रोज़न अली।
ये तीनों ही उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, फिलहाल सारंगढ़ पुलिस को इन तीनों बहरूपियों के बारे में सूचना दे दी गई है।
Post A Comment: