गाजियाबाद : पुनीत माथुर। शहर में जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में पंचशील फ्रेंड्स ग्रुप के सौजन्य  से पंचशील प्रिय रोज सोसायटी  गोविंद पुरम में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव पर नन्हे मुन्ने बच्चों, महिलाओं व सोसायटी के सभी रेजीडेंट ने रंगारंग कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ भाग लिया।



श्री कृष्ण जन्मोत्सव के इस भव्य आयोजन में श्री राधा कृष्ण, सुदामा व अन्य मनोहारी झाकियां प्रस्तुत कीं। महिलाओं  ने बांसुरी वादन कर बहुत सुंदर नृत्य प्रस्तुत किए। नन्हे बाल गोपालों ने रात्रि 12 बजे दही माखन से भरी हुई हांडी फोड़ी। 


कार्यक्रम के अंत में समाजसेवी अनुराधा शर्मा व निगम जी द्वारा  कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को उपहार दिए गए। 



इस मौके पर प्रशांत चौधरी, मंजीत सारस्वत, उर्वशी गुप्ता, राजीव शुक्ला, गोरख चौधरी व सोसायटी के समस्त निवासीगण उपस्थित रहे। नई दिशाएं चॅरिटेबल ट्रस्ट व नई दिशाएं सेवा समिति के संस्थापक नरेश चंद्र सक्सेना ने कार्यक्रम की भूरिभूरि प्रशंसा की।



देखें कार्यक्रम की कुछ झलकियां ....





विज्ञापन



Share To:

Post A Comment: