नई दिल्ली: पुनीत माथुर। बेटी सुरक्षा दल और प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन द्वारा गुरुवार को मोदी नगर स्थित प्रमिला जूनियर हाई स्कूल हरमुखपुरी में 51 छात्राओं को स्कूल शूज़ एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व बेटी सुरक्षा दल के केंद्रीय संयोजक डॉ. एस. के. शर्मा रहे। प्रमिला जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. नीतू अग्रवाल एवं प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. आर. के. शर्मा, मोदी नगर बेटी सुरक्षा दल के प्रभारी कमल शर्मा साईं, मोदीनगर के प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्य डॉ. प्रमोद कुमार आर्य एवं बेटी सुरक्षा दल के अन्य पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. एस. के. शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया की बेटी सुरक्षा दल एवं प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन संपूर्ण भारत में आर्थिक रूप से कमजोर स्कूली छात्र-छात्राओं को उनकी फीस, ड्रेस, स्कूल शूज, पाठ्य सामग्री एवं खाद्य सामग्री का वितरण करती है। बेटी सुरक्षा दल स्कूल में अच्छे अंक लेकर पास हुई छात्राएं एवं छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करता है। बेटी सुरक्षा दल का उद्देश्य है कि देश की बेटियों को आगे बढ़ाना, पढ़ा लिखा कर आत्मनिर्भर बनाना है ।
डॉ. एस. के. शर्मा ने प्रमिला जूनियर हाई स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. नीतू अग्रवाल को उनके कौशल और मेहनत से स्कूल की बेटियों को मजबूत बनाने का काम करने के लिए बेटी सुरक्षा दल की ओर से धन्यवाद दिया। साथ ही स्कूल में सभी बेटियों को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने का अश्वासन दिया।
इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉक्टर नीतू अग्रवाल जी ने कहा, "मैं बेटी सुरक्षा दल एवं प्राइवेट चिकित्सक मेडिकल एसोसिएशन के सभी सदस्यों का हार्दिक धन्यवाद करती हूं जिन्होंने हमारे स्कूल में आकर हमारी स्कूल की उन गरीब बेटियों को गोद लेकर उनको सहारा दिया व उनकी मदद की एवं उनके लिए समय-समय पर स्कूल ड्रेस, स्कूल शूज व अन्य सामग्री वितरण करने का कार्य किया। हम और हमारा स्कूल बेटी सुरक्षा दल का बहुत-बहुत धन्यवाद करता है तथा सारी टीम का भी धन्यवाद करते हैं जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर इन बच्चों को उनकी जरूरत के अनुसार सामान उपलब्ध करवाया ।"
इस अवसर पर उपस्थित रहे मोदीनगर प्रभारी बेटी सुरक्षा दल कमल कुमार साई व डॉ. प्रमोद आर्य, डॉ. आर. के. शर्मा, डॉ. जुबेर, सौरभ कोहली, शिवम कोहली, सरिता सिंह, सोनू सिंह, तुषार सिंह, आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
देखें कार्यक्रम की कुछ झलकियां.....
Post A Comment: