नई दिल्ली : पुनीत माथुर। भारत का हिमालयी क्षेत्र अपने अनूठे प्राकृतिक सौंदर्य से विश्व भर के फिल्म निर्माताओं को अपनी ओर आकर्षित करता रहा है। स्थानीय फिल्म निर्माताओं को भारतीय सिनेमा की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए लेह-लद्दाख में 24 से 28 सितंबर तक पहले हिमालयन फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
हाल ही में रिलिज़ हुई फिल्म शेरशाह को दिखाने के साथ इस महोत्सव की शुरुआत होगी।उद्घाटन सत्र में इस फिल्म के निर्देशक विष्णुवर्धन और फिल्म के प्रमुख कलाकार सिद्धार्थ मल्होत्रा शामिल होंगे।
सिने प्रेमियों को लुभाने के लिए फिल्म महोत्सव में विभिन्न खंड शामिल किए गये हैं :
लोकप्रिय फिल्मों की स्क्रीनिंग :
इस दौरान राष्ट्रीय पुरस्कारों और भारतीय पैनोरमा में चयनित फिल्मों का एक पैकेज प्रदर्शित किया जाएगा। यह स्क्रीनिंग डिजिटल प्रोडक्शन सुविधायुक्त सिंधु संस्कृति ऑडिटोरियम लेह में होगी।
कार्यशालाएं, मास्टरक्लास और बातचीत सत्र:
इस दौरान विभिन्न प्रकार की कार्यशालाओं और मास्टरक्लास का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय स्तर के फिल्म निर्माताओं, आलोचकों और तकनीशियनों को आमंत्रित किया जाएगा और उन्हें इस क्षेत्र के ज्ञान एवं कौशल की जानकारी दी जाएगी। यह सत्र फिल्म निर्माण के प्रति लोगों के रचनात्मक रुझान को बढ़ावा देने में एक प्रेरक की भूमिका निभाएगा।
प्रतियोगिता खंड- लघु और वृत्तचित्र फिल्म प्रतियोगिता:
प्रतियोगिता खंड में लघु फिल्मों और लघु वृत्तचित्रों को आमंत्रित किया गया है। इस श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ फिल्मों के लिए पुरस्कार फिल्म निर्देशक, प्रोड्यूसर, सर्वश्रेष्ठ छायांकन, सर्वश्रेष्ठ संपादन और सर्वश्रेष्ठ कहानी के लिए है। जूरी में मंजू बोरा (अध्यक्ष असम), जी.पी. विजय कुमार (सदस्य तमिलनाडु), राजा शबीर खान, (सदस्य, जम्मू-कश्मीर) शामिल हैंं।
फूड फेस्टिवलः लद्दाख के विशिष्ट मौसम और भौगोलिक स्थितियों की वजह से यहां के विभिन्न क्षेत्रों के व्यंजन अद्वितीय है। फिल्म महोत्सव स्थल पर ही पांच दिनों के फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमः लद्दाख की समृद्ध सांस्कृतिक विविधता को दर्शाने के लिए संस्कृति विभाग के सहयोग से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
संगीत महोत्सवः लद्दाख के उभरते युवा संगीतकारों को उनकी प्रस्तुति देने के लिए इस फिल्म महोत्सव में आमंत्रित किया गया है।
इन आयोजनों के अलावा दर्शकों के विभिन्न रुझानों को पूरा करने का इस फिल्म महोत्सव में पूरा पूरा प्रयास किया जाएगा।
Post A Comment: