श्री केदारनाथ धाम (फोटो साभार : tweeter)


नई दिल्ली : पुनीत माथुर। केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पैदल चलने में असमर्थ यात्रियों को एक अक्तूबर से हेली सेवा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने तैयारियां कर ली है। 

गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा हेलीपैड से नौ एविएशन कंपनियों को अनुमति दी है। हेली सेवा का संचालन करने से पहले डीजीसीए की ओर से तीनों स्थानों के हेलीपैड पर सुरक्षा मानकों का निरीक्षण किया जाएगा। हेली सेवा से जाने वाले 200 यात्रियों को ई पास मुहैया कराया जाएगा।

बता दें कि पूर्व में चारधाम यात्रा पर रोक लगाने के लिए 1100 हेली सेवा की बुकिंग रद्द की गई थी। 

उत्तराखंड सिविल एविएशन प्राधिकरण ने बुकिंग करने वाले यात्रियों को पैसे वापस लौटाए थे।बाबा केदार के दर्शन के लिए देश के विभिन्न राज्यों के साथ ही स्थानीय श्रद्धालु भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। सोमवार शाम तक सोनप्रयाग से 631 श्रद्धालु धाम के लिए रवाना हुए जबकि 789 श्रद्धालुओं ने दर्शन का पुण्य अर्जित किया। 

बता दें कि हाईकोर्ट ने कुछ प्रतिबंधों के साथ चार धाम यात्रा की इजाजत दी है। मुख्य न्यायाधीश की खंडपीठ ने बद्रीनाथ धाम में 1200 ,केदारनाथ धाम में 800, गंगोत्री धाम में 600 और यमनोत्री धाम में 400 यात्रियों  प्रतिदिन जाने की अनुमति दी है।

(विज्ञापन)



Share To:

Post A Comment: