Shares
FacebookXSMSWhatsAppPinterestEmailSumoMe


नई दिल्लीः पुनीत माथुर। छत्तीसगढ़ में बलौदा बाजार जिले के सोनपुरी नामक गांव से अजीबोगरीब मामला सामने आ रहा है जहाँ जमीन के नीचे से लगभग एक ट्रक से ज्यादा बीयर दबे होने की जानकारी मिली है। लोग निकाल निकालकर पी रहे हैं, तो कुछ लोग बैग और डिक्की में भरकर पार्सल भी ले जा रहे हैं।जिससे क्षेत्र में हंगामा शुरू हो गया है।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के  अनुसार बलौदाबाजार जिले के सोनपुरी में कचरा डंप करने वाले स्थान पर जमीन के भीतर बीयर की बॉटल निकल रही हैं। जब यह बात सार्वजनिक हुई, तो न केवल क्षेत्रीय विधायक प्रमोद शर्मा, बल्कि आसपास की पूरी भीड़ वहां पहुंच गई। 

बताया जा रहा है कि जेसीबी से जमीन की खुदाई करते हुए बीयर की बॉटलें निकाली जा रही हैं। लोग वहां से निकाल निकालकर बीयर पी रहे हैं, कुछ लोग तो बैग, थैला, डिक्की आदि में पार्सल भी ले जा रहे हैं। इस अजीबोगरीब घटना की जानकारी पुलिस और आबकारी विभाग तक भी पहुंच गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।


विज्ञापन 



Share To:

Post A Comment: