नई दिल्ली : पुनीत माथुर। टोक्यो ओलिंपिक्स में भारत की गोल्ड मेडल की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा। पहले बार ओलंपिक खेल रहीं भारतीय महिला बॉक्सर लवलिना बोरगोहेन 69 किलोग्राम भार वर्ग में सेमीफाइनल मुकाबला हार गईं।  लवलिना वर्ल्ड नंबर वन तुर्की की बुसेनाज सुरमेली ने हराया। हालांकि हार के बावजूद लवलिना ने भारत की झोली में कांस्य पदक डल दिया है। 

लवलिना ने कहा- मुझे सोना चाहिए, यही सोचा था

सेमीफाइनल मुकाबले के बाद लवलिना ने कहा- मेडल जीतने की खुशी है। जितना सोचा था, उतना नहीं हासिल कर पाई। प्रिपरेशन की बात करें तो प्रॉब्लम हुई थी। यही सोचकर तैयारी की थी कि मुझे सोना चाहिए। हम लोगों को कोविड की वजह से इतनी अच्छी ट्रेनिंग नहीं मिल रही थी। पुणे में ट्रेनिंग की। लड़कों के साथ भी लड़ाई लड़ते थे।

मेडल जीतने पर पीएम मोदी ने दी बधाई 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रॉन्ज जीतने पर लवलिना को बधाई दी है। उन्होंने फोन पर भारतीय बॉक्सर से बात की और कहा कि उनकी जीत योग्यता का प्रमाण है और ये नारी शक्ति की दृढ़ता को दिखाती है। मोदी ने कहा कि लवलिना की सफलता ने हर भारतीय को गर्व से भर दिया है, खासतौर से असम और नॉर्थ ईस्ट को।




Share To:

Post A Comment: