साहिबाबाद। इंदिरापुरम ज्ञानखंड चार स्थित सरकारी विद्यालय में वैक्सीनेशन सेंटर अनवरत चालू है। मंगलवार को इस सेंटर पर 970 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हरिमोहन झा उर्फ वरुण झा ने बताया कि इंदिरापुरम में अब तक ढाई लाख व्यक्तियों को वैक्सीन लग चुकी है। वरुण झा ने बताया कि इस सेंटर पर आने वाले व्यक्तियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका ध्यान रखा जाता है। उन्हें पीने का पानी उपलब्ध करवाया जाता है। बुज़ुर्गों को कार में बैठे बैठे ही वैक्सीन लगवा दी जाती है।
इंदिरापुरम में वैक्सीनेशन का सारा कार्य डॉ स्मृति शर्मा एवं उनकी मेडिकल टीम के द्वारा सम्पन्न हो रहा है। यहाँ के सभी सेंटर और कैम्प की व्यवस्था भाजपा इंदिरापुरम मंडल के कार्यकर्ता संभालते हैं।
सेंटर पर मंगलवार को प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला, महामंत्री उमाशंकर तोमर, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता हरिमोहन झा उर्फ वरुण झा, संजीव शर्मा, अभिषेक त्यागी, नवनीत सोनी, मनोज डागा, प्रमोद तिवारी, स्वाति चौहान, सागर रावत एवं सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: