साहिबाबाद। शनिवार को ओलिव काउंटी सोसायटी, वसुंधरा द्वारा आयोजित निःशुल्क बोन मिनिरल डेंसिटी मेडिकल चेकअप कैंप का उदघाटन भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्य मंत्री पंo सच्चिदानंद पोखरियाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर सोसायटी के अध्यक्ष केवीएस त्यागी, सेक्रेटरी कपिल कौशिक, बोर्ड मेंबर अंशु धवन, रुकमणी रानी तथा अन्य पदाधिकारी गणों द्वारा मुख्य अतिथि पूर्व राज्य मंत्री सच्चिदानंद पोखरियाल एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी सुभाष प्रधान तथा प्रकृति आयुर्वेदा और झंडू फार्मा के सौजन्य से उपलब्ध कराई गई मेडिकल टीम को पौधा देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सच्चिदानंद शर्मा ने कहा कि मनुष्य जन्म का अवसर बड़े भाग्य से मिलता है और उस मनुष्य का जीवन धन्य है जो अपने जीवन को सेवा के कार्यों में समर्पित कर देता है। निःस्वार्थ भाव से जरूरतमंद लोगों की सेवा करना ही ईश्वर की सच्ची भक्ति है। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि आज के भौतिक जगत में मनुष्य कितना भी स्वार्थी क्यों न हो जाए किंतु धर्म-कर्म सदैव समाज में जीवित रहने वाला है। किसी भी प्रकार का सेवा कार्य क्यों न हो, हमें उसे भावी पीढ़ी को स्थानांतरित करने के लिए अनवरत जारी रखना चाहिए। सुभाष प्रधान ने ओलिव काउंटिं सोसायटी द्वारा किए जा रहे इस नेक कार्य के लिए समस्त पदाधिकारियों को बधाई दी। बड़ी संख्या में महिला और पुरुषों ने मेडिकल कैंप में अपने स्वास्थ्य का परीक्षण करवाया।
कार्यक्रम में सच्चिदानंद शर्मा, सुभाष प्रधान, केवीएस त्यागी , कपिल कौशिक, अंशु धवन, रुक्मणी रानी, उर्वशी असीजा, प्रवीण अग्रवाल, भाजपा वसुंधरा मंडल महामंत्री कांति त्यागी, यमन डबराल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Post A Comment: