नई दिल्लीः पुनीत माथुर। मुंबई की कुरार पुलिस ने एक ऐसे पिता को गिरफ्तार किया है, जिसने पत्नी को गांव से बुलाने के लिए 8 साल की बेटी को फांसी पर लटका दिया और जिंदा बेटे की अर्थी की तस्वीर खींच ली। ये फोटो उसने अपने पत्नी को भेज कर उसको बताया कि बेटा मर गया और बेटी ने फांसी लगा ली है। ये तस्वीरें देखते ही महिला के होश उड़ गए।
महिला की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया। कुरार पुलिस स्टेशन क्षेत्र में रहने वाली महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पति नशे का आदी है। नशा करने के बाद वह उसे और बच्चों को मारता पीटता था । इसी वजह से दो साल पहले वो बच्चों को लेकर मुंबई छोड़कर गांव चली गई थी । लेकिन कुछ दिन पहले पति बच्चों को अपने साथ ले आया था। पति की बुरी गंदी आदतों की वजह से वह मुंबई नहीं आना चाहती थी इसी लिए पति ने ये ड्रामा किया ।
Post A Comment: