जय श्री राधे कृष्णा 🌹🙏🏻
मित्रों आज यहाँ मैं बता रहा हूँ कि किस रंग के थे श्रीकृष्ण... जनश्रुति अनुसार कुछ लोग श्रीकृष्ण की त्वचा का रंग काला और ज्यादातर लोग श्याम रंग का मानते हैं। श्याम रंग अर्थात कुछ-कुछ काला और कुछ-कुछ नीला। मतलब काले जैसा नीला। जैसा सूर्यास्त के बाद जब दिन अस्त होने वाला रहता है तो आसमान का रंग काले जैसा नीला हो जाता है।
जनश्रुति अनुसार उनका रंग न तो काला और न ही नीला था। यह भी कि उनका रंग काला मिश्रित नीला भी नहीं था। उनकी त्वचा का रंग श्याम रंग भी नहीं था। दरअसल उनकी त्वचा का रंग मेघ श्यामल (Cloud Shyamal) था। अर्थात काला, नीला और सफेद मिश्रित रंग।
कल श्री कृष्ण से जुड़ी कुछ और रोचक बातें लें कर उपस्थित होऊंगा।
सुप्रभात !
पुनीत कुमार माथुर
Post A Comment: