गाजियाबाद के हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज के लिए फ्लाइट का ट्रॉयल होगा शुरु

नई दिल्ली : पुनीत माथुर। कानपुर वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही कानपुर से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और हैदराबाद तक के लिए सीधी फ्लाइट्स शुरू होने वाली हैं। ये जानकारी मंगलवार को प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ’नन्दी’ ने दी। 

उन्होंने सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में नागरिक उड्डयन विभाग के उच्चाधिकारयों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक की।बैठक में एयरलाइंस कंपनियों से बातचीत कर ट्यूरिज्म डेवलपमेंट पर प्लान बनाने को लेकर चर्चा की गई।

उड्डयन मंत्री नन्दी ने बताया कि 15 सितंबर से कानपुर से दिल्ली, मुम्बई, बेंगलुरू और हैदराबाद की सीधी उड़ान शुरू हो रही है। इसके साथ ही गाजियाबाद के 

हिंडन एयरपोर्ट से वाराणसी, लखनऊ और प्रयागराज के लिए फ्लाइट का ट्रॉयल शुरू होगा। वहीं, बरेली एयरपोर्ट से 12 अगस्त से मुम्बई, तो 14 अगस्त से बेंगलुरू के लिए उड़ान शुरू हो रही है।

Share To:

Post A Comment: