नई दिल्ली : पुनीत माथुर। अगर आप सस्ता सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो यह समय सोना खरीदने के लिए काफी अच्छा है। सोने में निवेश करने के लिए केंद्र सरकार लोगों को अच्छा मौका दे रही है। दरअसल, केंद्र सरकार की सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम के तहत सस्ती कीमत में गोल्ड बॉन्ड खरीदने का मौका मिल रहा है। 

कब तक है मौका : निवेशकों के लिए ये स्कीम 9 से 13 अगस्त, 2021 तक के लिए है। इस खरीद अवधि के दौरान गोल्ड बॉन्ड की कीमत 4,790 रुपए प्रति ग्राम तय की गई है। मतलब ये कि आप इस कीमत में गोल्ड बॉन्ड खरीद सकते हैं। 

भारत सरकार उन निवेशकों को 50 रुपए प्रति ग्राम छूट देगी जो ऑनलाइन आवेदन करेंगे और डिजिटल मोड के माध्यम से भुगतान करेंगे। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का मूल्य 4,740 रुपए प्रति ग्राम होगा।



Share To:

Post A Comment: