नई दिल्लीः पुनीत माथुर। अभिनेत्री यामी गौतम फिल्म 'लॉस्ट' में एक क्राइम रिपोर्टर की भूमिका में नजर आएगी। इस फिल्म को ‘पिंक’ फेम डायरेक्टर अनिरुद्धा रॉट चौधरी के डायरेक्ट करेंगे। ‘लॉस्ट’ एक खोजी नाटक फिल्म है। फिल्म में यामी के अलावा पंकज कपूर, नील भूपलम, पिया बाजपेयी और तुषार पांडेय भी शामिल हैं।
यामी ने अपनी नई फिल्म का ऐलान इंस्टाग्राम पर किया है। उन्होंने लिखा, ‘पेश है एक और दमदार और रोमांचकारी कहानी जो आज के समय में पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक है, #लॉस्ट।’ फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज और नम: पिक्चर्स मिलकर कर रहे हैं। फिल्म के लेखक हैं श्यामल सेन गुप्ता और रितेश शाह।
Post A Comment: