नई दिल्लीः पुनीत माथुर। कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ही यूपी में सरकार सक्रिय हो गयी है। प्रदेश में बाहर से आने वालों पर सख्ती कर दी गयी है। खासकर, उन राज्यों पर ज्यादा सख्ती की गयी है, जहाँ कोरोना पॉजिटिव की दर 3 प्रतिशत से ज्यादा है। अब वहां से आने वालों लोगों को आरटी पीसीआर टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट होनी जरुरी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कोरोना महामारी वर्तमान में नियंत्रित स्थिति में हैं, लेकिन इसके प्रति अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। देश के विभिन्न राज्यों में कोविड संक्रमण के काफी मामले आ रहे हैं।
ऐसे में जिन राज्यों में 3 प्रतिशत से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव की दर हो उन राज्यों से उत्तर प्रदेश में आने वाले लोगों के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जाए , जो यात्रा शुरू होने से चारा दिन से ज्यादा पुरानी न हो।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज प्राप्त कर ली है, उन्हें छूट दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि रेलवे, बस स्टेशन और हवाई अड्डों पर एंटीजन टेस्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
Post A Comment: