नई दिल्ली : पुनीत माथुर। गाज़ियाबाद, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में वीकेंड लॉकडाउन को ख़त्म करने के  लिए कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर अनुरोध किया है कि वीकेंड भी बाजार खोलने की  अनुमति प्रदान करें। 

कैट ने कहा है कि अब दिल्ली समेत कई राज्यों में सातों दिन बाजार खुलने लगे हैं। ऐसे में व्यापारियों की मांग है कि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, हापुड़ और गाजियाबाद में भी बाजार शनिवार और रविवार को भी खोले जाएं। 

व्यापारियों का यह भी कहना है कि नोएडा से सटे दिल्ली और हरियाणा के शहरों में भी वीकेंड लॉकडाउन खत्म कर दिया गया है, ऐसे में अब यहां भी शनिवार और रविवार को बाजार-मार्केट खोलने की इजाजत मिलनी चाहिए। इससे दुकानदारों और मार्केट के लोगों को राहत मिलेगी।

उम्मीद है कि कैट के इस आग्रह पर जल्द ही मुख्यमंत्री कार्यालय से वीकेंड लॉकडाउन खत्म करने की अनुमति मिल जाएगी।


विज्ञापन 


Share To:

Post A Comment: