नई दिल्लीः पुनीत माथुर। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को हाल ही में संगीन आरोपों के चलते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. राज कुंद्रा पर आरोप है कि वह पोर्न फिल्में बनाया करते थे और एक एप्लिकेशन की मदद से उन्हें रिलीज किया करते थे, राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद से तमाम सेलेब्रिटीज का रिएक्शन आ चुका है लेकिन शिल्पा शेट्टी कुंद्रा इस मामले पर खामोश हैं।
उधर राज की गिरफ्तारी के बाद तमाम तरह की बातें मीडिया गलियारों में हो रही हैं, इंडस्ट्री की कॉन्ट्रवर्सी क्वीन कही जाने वाली कंगना रनौत का भी इस मामले पर बयान आ गया है. कंगना रनौत ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर राज कुंद्रा की गिरफ्तारी की खबर शेयर करते हुए लिखा, ‘इसीलिए मैं मूवी इंडस्ट्री को गटर कहती हूं। कंगना रनौत ने लिखा, ‘हर चमकने वाली चीज सोना नहीं होती. अपनी अपकमिंग प्रोडक्शन फिल्म टीकू वेड्स शेरू में इस इंडस्ट्री की कई छिपी हुई परतों को मैं खोलने जा रही हूं. हमें नैतिकता पर आधारित अन्तर्चेतना वाला मजबूत सिस्टम चाहिए और जाहिर तौर पर कोई ऐसा जो नजर रखते हुए सबके कान खींच सके।
Post A Comment: