साहिबाबाद। मंगलवार को इंदिरापुरम के अहिंसाखण्ड क्षेत्र में स्थित विजया अपार्टमेंट में भाजपा इंदिरापुरम मंडल तथा स्वास्थ्य विभाग ग़ाज़ियाबाद की तरफ से विशेष कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का सफल आयोजन हुआ। भाजपा इंदिरापुरम मंडल एवं पार्षद सुनीता देवी ने मिलकर इस कैम्प की सारी तैयारियां पूरी की।
सुबह से सभी प्रकार के इंतजाम की व्यवस्था कर रहे क्षेत्रीय युवा मोर्चा मंत्री एवं पार्षद प्रतिनिधि मनीष चौधरी ने बताया कि इस कैम्प में सभी आयु वर्ग के लिए बिना स्लॉट बुक किये, सीधे आकर वैक्सीन लगवाने की सुविधा है। मौके पर ही रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध की गई है। अमीर गरीब सभी लोगों ने इस कैम्प में आकर वैक्सीनेशन का लाभ उठाया। यहाँ बैठने के लिए स्थान और पीने के लिए पानी की भी उचित व्यवस्था की गई।
भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय शुक्ला एवं संयोजक संजीव शर्मा पूरे दिन कैम्प पर नज़र बनाये रहे। मेडिकल टीम से सिस्टर करुणा एवं सिस्टर अपर्णा ने पूरे दिन लगातार वैक्सीनेशन का कार्य किया।
इस कैम्प में अजय शुक्ला के साथ प्रमुख रूप से संघठन से मनीष चौधरी, उमाशंकर तोमर, संजीव शर्मा, दिनेश सिंह, नवनीत सोनी, विवेक माथुर, हरमीत बक्शी, राजेन्द्र पाठक, देवाशीष दत्ता, महेश नेगी, मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार, सोसायटी से आनंद भटनागर, उदयवीर, सुधीर, जय भगवान, नंदिनी सिंह, अनुश्री भटनागर, विकास, रोहित, दीपक, अमित शर्मा, पंकज पांडे, विशाल गोयल एवं महेंद्र सिंह आदि ने व्यवस्था में सहयोग दिया।
Post A Comment: