साहिबाबाद। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की स्मृति में पौधारोपण कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए रविवार को मकनपुर, इंदिरापुरम में सह संयोजक जयश्री सिन्हा द्वारा पौधारोपण का शानदार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
मकनपुर गेट नंबर एक के पास नीम, पीपल, जामुन एवं बेलपत्र के कई पौधे लगाए गए। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय जनता ने इन पौधों की रक्षा का संकल्प लिया। खास बात ये रही कि आस पास के छोटे बच्चों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और पौधों में नियमित रूप से पानी डालने की ज़िम्मेदारी भी ली।
इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद अभिनव जैन, महामंत्री सागर रावत, बी पी जुयाल, जयश्री सिन्हा, सुशील सिन्हा, युवा मोर्चा अध्यक्ष सौरभ त्यागी, नवनीत सोनी, अपर्णा मिश्रा, संजय चौहान, अनिल रतूड़ी एवं मीडिया प्रभारी बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post A Comment: