साहिबाबाद। रविवार को सुपरटेक आइकॉन सोसायटी इंदिरापुरम के निवासियों ने सुपरटेक के मेंटेनेंस और बिल्डिंग की खराब होती हालत को देखकर और चौदह साल से मेंटेनेंस अपने पास रखने और बिना आईएफएमएस के देने के खिलाफ प्रदर्शन किया। सोसायटी की सारी महिलाएं, पुरुष एवं निवासियों ने उतर कर गेट पर धरना प्रदर्शन किया। 

जयश्री सिन्हा ने बताया कि सुपरटेक से अभी तक कोई भी बात करने नही आया है। हमलोग तब तक धरना प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक कि हमे हमारा मेंटेनेंस आईएफएमएस जो कि लगभग तीन करोड़ है, के साथ हस्तांतरित नहीं किया जाता। मेंटेनेंस की इतनी बुरी हालत है कि आज पूरी सोसायटी के सीसीटीवी कैमरे खराब हैं। यहाँ के निवासी भगवान भरोसे हैं। लिफ्ट, जिम सुचारू रूप से नही चलते, पीने का पानी तीन महीने तक बिना शुद्धिकरण के चुपचाप सप्लाई कर दिया जाता है।

इस प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जयश्री सिन्हा, महेश सेलवाल, भूमिका, बिक्रम मल्होत्रा, देवयानी, नीलांजना, रितिका, अर्चना श्रीवास्तव, ज्योत्स्ना, आशुतोष चौहान, विक्रांत, सुशील, विनीत खरे एवं सव्यसाची मोहन्ती शामिल हुए।

Share To:

Post A Comment: