नई दिल्लीः पुनीत माथुर। ‘मनसे’ अध्यक्ष राज ठाकरे ने राज कुंद्रा का नाम लेकर पत्रकारों और फोटोग्राफरों के सामने एक हास्यास्पद टिप्पणी की, उनकी इस टिप्पणी से उनके आस-पास मौजूद लोग हंसने लगे, उनकी यह टिप्पणी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है, राज ठाकरे तीन दिनों के पुणे दौरे पर हैं।
आगामी महापालिका चुनावों को ध्यान में रखते हुए वे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाने पुणे आए हुए हैं। राज ठाकरे जब पुणे के कार्यालय में आए तो सभी पत्रकार, कैमरामैन, फोटोग्राफर्स उनके फोटोज और वीडियोज लेने के लिए भीड़ बढ़ाने लगे, फोटोग्राफर बहुत बार फोटो ले रहे थे और अलग-अलग जगहों से ले रहे थे।
यह देखकर राज ठाकरे हंसने लगे और उन्होंने हंसते-हंसते फोटोग्राफर्स की ओर देखा और बोले, "सब हुआ क्या ? कान…नाक ? कल भी मेरा ही फोटो और आज भी…कितनी बार वही-वही। मैं राज ठाकरे हूँ राज कुंद्रा नहीं।”
विज्ञापन |
Post A Comment: