नई दिल्लीः पुनीत माथुर । बॉलीवुड अभिनेत्री और क्रिकेट कमेंट्रेटर मंदिरा बेदी के पति राज कौशल का बुधवार को आकस्मिक देहांत हो गया। उनके दोस्तों और रिश्तेदारों ने उनके लिए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजिल पोस्ट डाले,किसी को भी यक़ीन नहीं हो रहा था कि जिस शख़्स के साथ उन्होंने रविवार को पार्टी की, वो 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गया।
राज कौशल की पत्नी मंदिरा बेदी ने आज सभी रूढ़िवादी परंपराएं तोड़ कर अपने पति की अर्थी को कंधा दिया और अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई ।
राज कौशल के अंतिम संस्कार की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई जिसमे मंदिरा बेदी ने कई साल पुरानी प्रथा तोड़ते हुए अपने पति की अर्थी उठाई,मंदिरा के हाथ में एक मिट्टी का घड़ा था जिसे हिंदू धर्म में क्रियाकर्म के दौरान फोड़ा जाता है,मंदिरा बेदी ने पति का अंतिम संस्कार किया ।
कई धर्मों में अपने साथी को अलविदा कहने का हक़ महिलाओं को नहीं दिया जाता लेकिन मंदिरा बेदी ने राज कौशल के अंतिम संस्कार किया। राज कौशल को आखरी अलविदा कहने और मंदिरा बेदी के साथ खड़े होने के लिए अपूर्व अग्निहोत्री, रोहित रॉय, हुमा कुरैशी, समीर सोनी और आशीष चौधरी शामिल हुए।
बता दें कि राज कौशल 90 के दशक और 2000 के मध्य के दशक के एक्टिव प्रोड्यूसर और डायरेक्टर थे। वो एक स्टंट कॉर्डिनेटर भी थे। उन्होंने 'ऐंथनी कौन है', 'शादी का लड्डू' और 'प्यार में कभी कभी' जैसी फ़िल्में निर्देशित की। 'माई ब्रदर,निखिल' और 'प्यार में कभी कभी' के प्रोड्यूसर थे कौशल।
विज्ञापन |
Post A Comment: