नई दिल्ली : पुनीत माथुर।देश के  हर नागरिक के लिए आधार कार्ड जरूरी है। लेकिन सिर्फ आधार का होना जरुरी नहीं होता है। आधार में सभी जानकारी का सही होना जरुरी होता है। इसलिए आज हम आपको आधार में कुछ चीजों के बारे में बताएँगे जो आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। गलत जानकारी होने पर आपके कई काम रुक सकते हैं।

आधार से जुड़ी सभी सुविधाओं का फायदा लेने के लिए सबसे जरूरी है की आधार में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी सही हो। आधार को लेकर UIDAI (यूआईडीएआई) ने एक नई सर्विस शुरू की है जिसके जरिए आप चेक कर सकेंगे की आधार में आपका फोन नंबर और ईमेल आईडी सही है या नहीं। तो आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप वेरीफाई करें अपना मोबाइल नंबर और मेल आईडी।

मोबाइल नंबर और मेल आईडी वेरीफाई करने का प्रोसेस

सबसे पहले http://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile पर क्लिक करें।

इसके बाद आपके पास “Check your Email/ Mobile Number in Aadhaar” से जुड़ा एक पेज खुल जाएगा।

डिटेल चेक करने के लिए आपको सबसे पहले “12 digit Aadhaar number” दर्ज करना होगा।

इसके बाद “Contact Details” पूछी जाएगी। यहां आपको Mobile Number और E-mail ID डालनी है।

इसके बाद “Captcha” भरने के बाद आपको “Send OTP” पर क्लिक करना है। अगर आपके पास OTP आ जाता है तो आपका मोबाइल नंबर सही है और अगर नहीं तो आपको इससे ठीक कराने के लिए या बदलवाने के लिए आधार एनरोलमेंट सेंटर जाना होगा।

आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

सबसे पहले आपको आधार एनरोलमेंट/अपडेट सेंटर पर जाना होगा।

इसके बाद आधार कार्ड सुधार फॉर्म भरना होगा।

जिस मोबाइल नंबर को आपको अपडेट करना होगा उस नंबर को इस फॉर्म पर भर दें। फिर फॉर्म को जमा कर दें।

फिर प्रमाणीकरण के लिए आपको अपना बायोमेट्रिक्स देना होगा।

इसके बाद कार्यपालक द्वारा आपको एक रीसीट दी जाएगी।

इस रीसीट में आपको एक रिक्वेस्ट नंबर (URN) मिलेगा।

URN का इस्तेमाल कर आप अपना अपडेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं।

बता दें कि आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने के बाद आपको नया आधार कार्ड लेने की भी जरूरत नहीं है।

जब आपका नया मोबाइल नंबर आधार के साथ रजिस्टर हो जाएगा तो आपको आधार के उसी बदले हुए मोबाइल नंबर पर OTP रीसीव होने लगेंगे।

अगर आपको आधार का अपडेट स्टेटस देखना है तो आप UIDAI के टोल-फ्री नंबर 1947 पर कॉल कर भी जान सकते हैं।

विज्ञापन 


Share To:

Post A Comment: